Sports

PAK vs SA: न ज्यादा रन..न विकेट.. हनुमान भक्त के बल्ले पर सवार थे भगवान, पाक को धूल चटाने के बाद किया नमन

हाइलाइट्स

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मिली लगातार चौथी हार.

नई दिल्ली. क्रिकेट के खेल में जब कोई टीम रोमांचक जीत दर्ज करती है तो उस खिलाड़ी के चर्चे होते हैं जो अपने उम्दा प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाता है. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में एक अजूबा देखने को मिला. पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका (SA vs PAK) ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत के बाद वो खिलाड़ी चर्चा में आया जिसके नाम महज 7 रन हैं और विकेट एक भी नसीब नहीं हुआ. हम बात कर रहे हैं केशव महाराज (Keshav Maharaj) की जो भगवान हनुमान के भक्त हैं.

पाकिस्तान ने एडन मार्करम के विकेट के बाद ही मैच में पकड़ बना ली थी. गेंदबाज पूरी तरह से थे साउथ अफ्रीका पर हावी थे और एक-एक करके विकेटों का पतन जारी था. देखते-ही-देखते 9 विकेट गिर और टीम जीत से लगभग 25-16 रन दूर थी. एक छोर पर केशव महाराज गेंद पर आंखे पूरी तरह जमाए और भगवान के भरोसे खेल रहे थे. उन्होंने 21 गेंदो का सामना किया, जिसमें स्टार शाहीन से लेकर हारिस रऊफ की रफ्तार भरी गेंदे भी शामिल थी. लेकिन महाराज ने हार नहीं मानी. अंत में जब टीम को जीत के लिए 4 रन की दरकार थी तो उन्होंने शानदार चौका लगाया और जीत साउथ अफ्रीका की झोली में डाल दी. जीत के बाद इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, ‘मुझे भगवान पर भरोसा है. लड़कों ने शानदार परिणाम दिया. एडन मार्करम और तबरेज शम्सी का प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा. जय श्री हनुमान.’

world cup 2023, world cup, keshav maharaj, keshav maharaj stats, hanuman bhakt keshav maharaj, keshav maharaj indian, keshav maharaj hindu, keshav maharaj wife, pak vs sa match report, pak vs sa, babar azam, saud shakeel, aiden markram, south africa beat pakistan, world cup points table, world cup points table, south africa consecutive win, south africa cricket team, south africa vs pakistan, pakistan vs south africa, pakistan cricket team, world cup top bollers, cricket news hindi, cricket news, babar azam, Marco Jansen, tabrez shamsi, Gerald Coetzee, world cup news, केशव महाराज, वर्ल्ड कप 2023

केशव महाराज ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट.

बल्ले पर लिखा था ‘ओह्म’

मैच के बाद जो पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, उसमें साफ देखा जा सकता है कि उनके बल्ले पर ओह्म लिखा था. जिसके चलते सोशल मीडिया पर वे वायरल हैं. केशव महाराज से भारत से पुराना नाता है. 1874 में सुल्तानपुर से उनके पूर्व साउथ अफ्रीका में बस गए. उनके पिता भी एक क्रिकेटर रहे हैं लेकिन उन्हें इंटरनेशनल खेलने का मौका नहीं मिला. महाराज जब भारत खेलने आए तो उन्होंने तिरुवनंतपुरम में भगवान के दर्शन किए थे.

World Cup: साउथ अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल में किया उलटफेर, टीम इंडिया भी पीछे, पाकिस्तान को झटका

पाकिस्तान ने बाबर आजम और सऊद शकील के अर्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीका के सामने 271 रन का लक्ष्य रख दिया था. जवाबी कर्यवाही में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी नाजुक दिखी. लेकिन एडन मार्करम ने 91 रन की शानदार पारी खेली. टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.

Tags: Babar Azam, Keshav Maharaj, South africa, World cup 2023

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj