बिना बाबर आजम, रिजवान के उतरा पाकिस्तान, फिर भी जीता पहला टी20, इस टीम को हराया
नई दिल्ली. पाकिस्तान और जिम्बाब्वे (Pakistan vs Zimbabwe) के बीच पहला टी20 बुलावायो में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 77 रन से शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 166 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन चेज करते हुए की टीम 108 रन ही बना सकी.
पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने उतरे ओमर युसूफ और सईम अय्यूब ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने क्रमश: 16 औ 24 रन बनाए. तीसरे नंबर पर आए उस्मान खान ने शानदार 30 गेंदों में 39 रन की पारी खेली. उन्होंने पारी में 2 चौके और 2 छक्के मारे. तय्यब ताहिर ने 25 गेंदों में 39 तो वहीं, इरफान खान ने 15 गेंदों में 27 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 165 रन बना सकी.
सूर्यकुमार यादव की होने जा रही वापसी, 3 दिसंबर को खेलेंगे टी20 मैच, ब्रेक के बाद लौटेंगे
जिम्बाब्वे की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान सिकंदर रजा ने 1, मसकजादा ने 1 रयान बर्ल और रिचर्ड नागर्व ने भी 1 विकेट लिया. अब चेज करने की बारी जिम्बाब्वे की आई. जिम्बाब्वे की टीम 15.3 ओवर में 108 रन बना सकी. ओपनिंग करने आए ब्रायन बेनेट में 6 रन बनाए. उनके साथ आए मरुमानी ने 20 गेंदों में 33 रन बनाए. सिकंदर रजा ने शानदार 39 रन बनाए लेकिन मैच नहीं जिता सके. इसके अलावा जिम्बाब्वे के किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला. पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 3 और सुफियान मुकीम ने भी 3 विकेट लिए.
पाकिस्तान ने इस जीत के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब अगला टी20 मैच 3 दिसंबर को बुलावायों में खेला जाएगा. बता दें कि इस सीरीज में पाकिस्तान मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बिना उतरा है. देखना होगा कि आने वाले 2 मैचों में पाकिस्तान कैसा परफॉर्म करता है.
Tags: Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 20:28 IST