World

canada ex PM Justin trudeau confirms romance with katy perry in new christmas lunch photos with japan former prime minister Fumio

Last Updated:December 06, 2025, 18:44 IST

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री Justin Trudeau इन दिनों राजनीति नहीं बल्कि सीक्रेट अमेरिकी गर्लफ्रेंड की वजह से चर्चाओं में हैं. उन्होंने बिना किसी शोर-शराबे के Katy Perry के साथ रोमांस की खबरों पर मुहर लगा दी हैं. वो जापान के पूर्व पीएम के साथ डबल डेट करते नजर आए और ट्रूडो ने इस डेट की तस्वीरें शेयर करते हुए कयासों का दौर खत्म कर दिया है.राजनीति साइड कर रोमांस किंग बने पूर्व प्रधानमंत्री, ट्रूडो ने कर दिया ये कामट्रूडो ने केटी पेरी के साथ कंफर्म किया रिश्ता

टोरंटो: भारत से रिश्ते खराब करके अपनी ही पार्टी से लताड़े जाने और सत्ता छोड़ने के बाद कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं. इस बीच वो पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. अमेरिका की मशहूर सिंगर केटी पेरी के साथ उनके रोमांस की चर्चाओं ने सभी को हैरान कर दिया था. दोनों का रिलेशनशिप लीक हुई तस्वीरों की वजह से खुला था लेकिन अब ट्रूडो खुलेआम अपने प्यार का ऐलान करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने केटी के साथ पोज देते हुए क्रिसमस फोटो शेयर कर दी हैं.

ट्रूडो ने बिना शोर-शराबे के कंफर्म किया रोमांस

कनाडा के एक्स पीएम जस्टिन ट्रूडो क्रिसमस मूड में नजर आ रहे हैं और उन्होंने सभी को तगड़ा सरप्राइज दे डाला है. ट्रूडो ने अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी के साथ कपल फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ट्रूडो जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों पूर्व पीएम ने साथ में प्री-क्रिसमस सेलीब्रेशन और लंच किया, जिसमें ट्रूडो, केटी पेरी को लेकर पहुंचे थे. ट्रूडो ने इस क्रिसमस मीट की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें फुमियो किशिदा अपनी पत्नी के साथ और ट्रूडो, केटी के साथ पोज देते दिख रहे हैं. उनसे पीछे सजा हुआ Xmas ट्री दिखाई दे रहा है.

Great to see you @kishida230. Katy and I were so glad to have the chance to sit down with you and Yuko. Thank you, Fumio, for your friendship and your continued commitment to both the international rules-based order and to a better future for everyone. https://t.co/zLEuppHNST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj