टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद जागा पाकिस्तान, आखिरी मैच में गेंदबाजों का कहर, आयरलैंड के खिलाफ ढाया गजब
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहतर नजर आया. आयरलैंड के खिलाफ मैच में सम्मान बचाने उतरी बाबर आजम की टीम ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपना दम दिखाया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कप्तान का साथियों ने सही साबित किया. आयरलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन ही बना पाई.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप बेहद निराशाजनक रहा क्योंकि टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई. मेजबान अमेरिका ने पहले ही मैच में टीम को सुपर ओवर में हराकर जोरदार झटका दिया. भारत के खिलाफ मैच में टीम 120 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई. कनाडा के खिलाफ टीम को जीत मिली और आखिरी मुकाबले में तो टीम ने कमाल ही कर दिया. आयरलैंड के साथ खेलने उतरी टीम ने पूरी टीम को महज 106 रन पर ही रोक दिया.
A dominant display from Pakistan
Ireland finish with 106/9 courtesy of an incredible bowling effort in Florida!#T20WorldCup | #PAKvIRE | : https://t.co/3t4pRVd19c pic.twitter.com/sMc63rJTfQ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 16, 2024