India Vs West Indies rohit sharma and Yashasvi Jaiswal scored half century 2nd day lunch | IND vs WI: दूसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 146/0, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा का अर्धशतक

नई दिल्लीPublished: Jul 13, 2023 10:18:57 pm
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन अर्धशतक लगा दिये हैं। भारत ने लांच तक पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 146 रन बना लिए हैं। रोहित 68 और यशस्वी 62 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत पहली पारी में वेस्टइंडीज से चार रन पीछे है।
West Indies vs India, 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। इस सीरीज के साथ दोनों टीमों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अपनी शुरुआत भी की है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन अर्धशतक लगा दिये हैं। भारत ने लांच तक पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 146 रन बना लिए हैं। रोहित 68 और यशस्वी 62 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत पहली पारी में वेस्टइंडीज से चार रन पीछे है।