35 गेंदों पर सेंचुरी… पठान का रिकॉर्ड टूटा, वनडे में टीम को 77 गेंदों पर दिलाई जीत
नई दिल्ली. अनमोलप्रीत सिंह आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन इस समय यह खिलाड़ी सुर्खियों में है.अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के अपने पहले मैच में धमाकेदार शतक जड़ दिया. पंजाब की ओर से खेलते हुए अनमोलप्रीत ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 35 गेंदों पर सेंचुरी ठोक दी. जो लिस्ट ए क्रिकेट का ओवरऑल तीसरा सबसे तेज शतक है. भारत के लिस्ट ए क्रिकेट में यह सबसे तेज शतक है. अनमोलप्रीत ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 14 साल पहले महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंदों पर शतक ठोका था. अनमोलप्रीत ने शनिवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ए पर यह धमाकेदार पारी खेली.
अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) ने तीसरे नंबर पर उतरकर यह धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 115 रन बनाए. पंजाब का विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन का यह पहला मैच था और उसने अपने पहले मैच में ही हिमाचल प्रदेश को 164 रन पर ढेर कर दिया. इसके जवाब में पंजाब की ओर से पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने की. कप्तान अभिषेक शर्मा 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अनमोलप्रीत सिंह के बल्ले का जादू दिखा.उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 9 छक्के जड़े.उनका स्ट्राइक रेट 255.5 का रहा. वह अंत तक नाबाद रहे. पंजाब ने इस टारगेट को 12.5 ओवर में हासिल कर लिया.
भनक तक नहीं लगने दी… 5 मिनट पहले पता चला, रवींद्र जडेजा को खल रही ‘मेंटोर’ अश्विन की कमी
कौन है सुशीला मीणा? जिसकी तूफानी गेंदबाजी के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, मास्टर ब्लास्टर को दिला रही दिग्गज बॉलर की याद
अनमोलप्रीत सिंह आईपीएल करियरअनमोलप्रीत सिंह ने साल 2021 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में उेब्यू किया. उन्होंने इसके साथ सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस लीग में शिरकत की. अनमोलप्रीत सिंह ने साल 2024 तक आईपीएल में 9 मैच खेले. उनके बल्ले से 139 रन निकले हैं. पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस बल्लेबाज का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 36 रन है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा है. हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. साल 2024 में उन्होंने 2 मैच खेले और सिर्फ 5 रन बनाए. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्होंने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
अनमोलप्रीत सिंह को आईपीएल 2025 में खेलने का मिल सकता है मौकाअनमोलप्रीत सिंह को आईपीएल 2025 में खेलने का मौका मिल सकता है. अगर वो आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो उन्हें आगामी आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है. अगर कोई खिलाड़ी चोट या किसी निजी कारणवश अपना नाम वापस लेता है तो फ्रेंचाइजी रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को उनके बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ सकती हैं.
Tags: Vijay hazare trophy, Yusuf pathan
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 17:49 IST