सट्टेबाजी में एक्सपर्ट हैं यहां के लोग, हमेशा करते हैं सही भविष्यवाणी, लोकसभा चुनाव का बताया ऐसा रिजल्ट
भारत में सट्टा खेलना इलीगल है. कई बार पुलिस इन सटोरियों को जेल की हवा खिलाती है. इसके बाद भी अक्सर सट्टा खेलने वाले गैंग पकड़े जाते हैं. भारत में अगर कोई बड़ा मैच होता है तो सट्टे का बाजार गर्म हो जाता है. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में सट्टेबाजी देखने को मिल रही है. सटोरियों ने कांग्रेस और बीजेपी के भविष्य का आंकलन कर दिया है. मामला राजस्थान के फलोदी का है. यहां के लोगों ने चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी कर डाली है. आइये आपको बताते हैं इन सटोरियों के मुताबिक़, चुनाव में कौन बाजी मारेगा?
राजस्थान के फलोदी के लोग सट्टा खेलने में एक्सपर्ट माने जाते हैं. यहां पर करोड़ों का सट्टा खेला जाता है. वर्ल्डकप या आईपीएल में सट्टेबाजी के मामले बढ़ जाते हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में भी सटोरी काफी एक्टिव हो गए हैं. लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस के भविष्य पर काफी पैसे दाव पर लगाए हैं. इनके मुताबिक़, इस बार के चुनाव में बीजेपी जीतेगी तो जरूर लेकिन चार सौ के पार नहीं जा पाएगी.
बीजेपी को इतनी सीटेंफलोदी के सटोरियों के मुताबिक़, बीजेपी को इस चुनाव में चार सौ सीटें नहीं मिलेगी. उनके मुताबिक़, बीजेपी को तीन सौ बीस सीट ही मिल पाएगी. लेकिन इतने चरणों के बाद अब बीजेपी के तीन सौ सीट पर सिमटने का आंकलन किया गया है. बात अगर कांग्रेस की करें, तो सटोरियों के मुताबिक़, चुनाव में कांग्रेस मात्र 60 से 63 सीट पर सिमट जाएगी. फलोदी के सटोरियों ने ये आंकलन प्रत्याशियों के नाम, चुनावी सभाओं में लोगों की भीड़ को को देखते हुए लगाया है.
करते हैं सटीक आंकलनफलोदी के लोग सट्टेबाजी में एक्सपर्ट माने जाते हैं. इनकी सट्टेबाजी का आंकलन हमेशा से सही साबित होता है. पहले के समय में इनके बारे में ये कहा जाता था कि ये लोग आकाश देखकर ही बारिश का अंदाजा लगा लेते हैं. इनकी इस खासियत का पता मुंबई में चला और वहां से लोग क्रिकेट, चुनावों में लोगों से सट्टेबाजी करवाने लगे. इस तरह सट्टेबाजी के बाजार में फलोदी के लोगों का नाम होने लगा.
Tags: 2024 Loksabha Election, Khabre jara hatke, Latest news in hindi, Loksabha Elections, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 11:44 IST