टी20 वर्ल्ड कप के बीच बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर, 13 खिलाड़ियों को रेस्ट, अभिषेक-नीतीश, पराग-देशपांडे नए चेहरे
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के बीच जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. इस दौरे पर 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे टूर के लिए भारत की तकरीबन पूरी टीम बदल दी है. जिम्बाब्वे जाने वाली टीम में टी20 वर्ल्ड कप की टीम के सिर्फ दो सदस्य होंगे. ये दो सदस्य संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल हैं.
अभिषेक शर्मा और रियान पराग को मिला इनामबीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी है. टीम का उप कप्तान घोषित नहीं किया गया है. भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग और तुषार देशपांडे को पहली बार शामिल किया गया है. इन चारों ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इसके बाद से चारों को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग हो रही थी.
रोहित-कोहली, पंत-पंड्या को रेस्ट भारतीय चयनकर्ताओं ने जिन खिलाड़ियों को मौका दिया है, उन्हें देखकर पता चलता है कि वे भविष्य की टीम गढ़ रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में शामिल 15 में से 13 खिलाड़ियों को रेस्ट दे दिया गया है. इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल शामिल हैं.
संजू सैमसन-यशस्वी को मौकाटी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में शामिल सिर्फ दो खिलाड़ियों संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ही जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुने गए हैं. इत्तफाक से संजू और यशस्वी वे दो खिलाड़ी हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, तुषार देशपांडे.
Tags: Icc T20 world cup, India vs Zimbabwe, Shubman gill, T20 World Cup, Team india
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 18:38 IST