PM Modi reaction after defeat in World Cup final came to light | IND vs AUS: वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद पीएम मोदी का रिएक्शन आया सामने, बोले- ‘प्रिय टीम इंडिया…’

अहमदाबादPublished: Nov 19, 2023 10:40:45 pm
IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मैच समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से खिलाड़ियों के लिए एक पोस्ट शेयर किया।
IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य दिया। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रन चेज करते हुए 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया। मैच देखने व अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्टेडियम पहुंचे। मैच समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से खिलाड़ियों के लिए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमे उन्होंने लिखा “प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।”