पुतिन ने अमेरिकी चुनाव में खेला कर दिया, बाइडन सरकार का कमला हैरिस वाला दांव पड़ा उल्टा
व्लादिवोस्तोक. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए अपना समर्थन जता करके लोगों को चौंका दिया. पुतिन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार की प्रशंसा करते हुए कुछ अजीबोगरीब टिप्पणियां भी की. पुतिन ने व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच पर कहा कि “हमारे ‘पसंदीदा’ तो वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन थे. लेकिन उन्हें दौड़ से हटा दिया गया था. उन्होंने अपने सभी समर्थकों को कमला हैरिस का समर्थन करने की सिफारिश की थी. खैर, हम ऐसा करेंगे- हम उनका समर्थन करेंगे. वह इतनी साफ रूप से हंसती है कि इसका मतलब है कि वह अच्छा कर रही हैं.”
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के मौजूदा उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना भी की. पुतिन ने कहा कि उन्होंने “रूस के खिलाफ इतने प्रतिबंध लगाए, जितने किसी अन्य राष्ट्रपति ने उनसे पहले कभी नहीं लगाए.” बाइडन प्रशासन ने 2024 के चुनावों पर असर डालने और ट्रंप की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए रूसी सरकार की ओर से गलत सूचनाएं फैलाने की कोशिश का मुकाबला करने के लिए बड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. मगर उसके तत्काल बाद पुतिन के इस बयान से लोग अचरज में पड़ गए हैं.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 07:01 IST