Rajasthan News: सीएम साहब के जूतों की सुनाई खटखट, सचिवालय में मचा भागमभाग, अचानक निरीक्षण करने पहुंचे भजन लाल
हाइलाइट्स
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सचिवालय का औचक निरीक्षण किया.औचक निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी अनुपस्थित मिले.
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सचिवालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान कई अधिकारी अपने दफ्तर में नहीं मिले. सीएम भजनलाल मंगलवार की सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर सचिवालय के अंदर दाखिल हुए थे. इस दौरानकई अधिकारी अपने कार्यालयों से अनुपस्थित मिले. सीएम ने मुख्य भवन में लगभग 10 मिनट बिताए, जहां उन्होंने एसीएस शिखर अग्रवाल और मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात कुछ अन्य अधिकारियों के साथ कई अधिकारियों के कार्यालयों का दौरा किया.
मुख्य सचिव सुधांश पंत भी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. बाद में सीएमओ अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के समय वह फील्ड में थे. हालांकि कितने लापता थे, इसकी कोई आधिकारिक गणना जारी नहीं की गई है. लेकिन बताया गया है कि सीएमओ ने अनुपस्थित अधिकारियों से छुट्टी पर नहीं होने पर उनकी अनुपस्थिति का कारण बताने को कहा है. सीएम भजनलाल बिना किसी सूचना के विभागों के उच्च अधिकारियों के दफ्तर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमार, प्रेमचंद बैरवा, गृह विभाग, कार्मिक विभाग, मेडिकल विभाग के उच्च अधिकारियों के दफ्तर में पहुंचे. सीएम ने अधिकारियों की मौजूदगी के साथ-साथ कमरों की स्थिति को भी बारीकी से देखा. सीएम भजनलाल शर्मा का जैसे ही सचिवालय में औचक निरीक्षण की सूचना अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंची तो सब में अफरा-तफरी मच गई. कर्मचारी अपनी-अपनी सीट पर पहुंच गए और जो अधिकारी दफ्तर में नहीं थे, वो भी आनन-फानन में पहुंचने लगे.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 08:01 IST