rajasthan tourism | तीन वर्ष बाद पावणों से गुलजार पिंकसिटी, क्रिसमस पर आमेर,हवामहल,जंतर-मंतर देखने पहुंचे रेकॉर्ड 49 हजार पर्यटक पहुंचे
जयपुरPublished: Dec 26, 2022 10:45:29 pm
शहर के होटल-गेस्ट हाउस में कमरों के लिए परेशान हो रहे सैलानी

जयपुर ।
कोरोना संक्रमण के तीन वर्ष बाद क्रिसमस से पर्यटन सीजन शुरू हो गया। अब आगामी 14 दिन तक मरुधरा देशी और विदेशी सैलानियों से गुलजार रहेगी। रविवार को क्रिसमस पर जयपुर के पर्यटन स्थलों पर दिल्ली,पंजाब,हरियाणा, उत्तर प्रदेश से आए सैलानियों का रेला उमड़ पड़ा। वहीं शहर के बाजारों में छाई मायूसी के बादल छंट गए। शहर के होटल,गेस्ट हाउस में एक-एक कमरे के लिए सैलानी परेशान होते रहे। शाम तक जयपुर शहर के आमेर,हवामहल और अल्बर्ट हाल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर करीब 49 हजार सैलानी पहुंचे। तीन वर्ष बाद मरुधरा के पर्यटन की कोरोना से पहले की तस्वीर दिखी है। 25 दिसंबर से 6 जनवरी तक 14 दिन के लिए पर्यटन सीजन पीक पर रहेगा। चार से छह दिन का टूर बना हजारों की संख्या में लोग नया वर्ष मनाने जयपुर आ रहे हैं।
टैक्सी और कर्मचारी मंगवाने पड़े : राज्य में बड़ी संख्या में आए सैलानियों के कारण होटलों में टैक्सियां और सर्विस स्टाफ कम पड़ गया है। ऐसे में होटल संचालकों ने पड़ोसी राज्यों से टैक्सियां और कर्मचारी मंगवाए हैं।