Rajasthan Upchunav : देवली उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेशा मीणा ने SDM को मारा थप्पड़, मच गया हंगामा
दौलत पारीक.
टोंक. राजस्थान में टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यहां से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने तैश में आकर मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. इससे वहां माहौल बिगड़ गया. इस घटना के बाद वहां हंगामा हो गया. यहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और एसडीएम में ग्रामीणों की मांग को लेकर झड़प हो गई थी. उसके बाद नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया और एसडीएम को थप्पड़ दे मारा.
जानकारी के अनुसार देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र की कचरावता ग्राम पंचायत के समरावत गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा था. ग्रामीणों का कहना था कि उनका गांव पहले उनियारा उपखंड में था. लेकिन बाद में पिछली सरकार ने उनके गांव को उनियारा से हटाकर देवली में उपखंड में शामिल कर दिया था. इससे वे नाखुश हैं. ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उनके गांव को वापस उनियारा में शामिल किया जाए.
ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा थाअपनी इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा था. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वहां ग्रामीणों से समझाइश कर रहे थे. उसी दौरान नरेश मीणा वहां ग्रामीणों का समर्थन करने पहुंच गए. समझाइश के दौरान मीणा और मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के बीच हॉट टॉक हो गई. इस पर तैश में आए मीणा ने एसडीएम के थप्पड़ जड़ डाला.
बगावत के कारण कांग्रेस ने नरेश मीणा को निष्कासित कर दिया थानरेश मीणा पहले कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे. लेकिन टिकट नहीं मिलने पर नरेश मीणा ने पार्टी से बगावत कर दी थी. इस पर पार्टी ने उनको समझाने और मनाने का प्रयास किया था. लेकिन वे नहीं माने और निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद पड़े. उसके बाद कांग्रेस ने मीणा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. मीणा की निर्दलीय चुनाव मैदान में डटने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया. मीणा के साथ युवा मतदाताओं की बड़ी फौज है.
देवली उनियारा मीणा और गुर्जर बाहुल्य हैदेवली उनियारा में कांग्रेस के केसी मीणा चुनाव मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने उनके सामने राजेन्द्र गुर्जर को उतार रखा है. यह क्षेत्र मीणा और गुर्जर बाहुल्य है. इस क्षेत्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का भी खासा दबदबा है. देवली उनियारा के विधायक रहे हरीश मीणा के सांसद बन जाने के कारण यह सीट खाली हुई थी और यहां उपचुनाव हो रहे हैं.
Tags: Assembly by election, Big news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 12:56 IST