Rajasthan Weather : राजस्थान में बारिश का 13 साल का टूटा रिकॉर्ड, बैक-टू-बैक सिस्टम ने कर डाला कमाल
जयपुर. राजस्थान में मानसून के लगातार सक्रिय रहने और बैक-टू-बैक सिस्टम बनने के कारण मरुधरा में झमाझम बारिश हो रही है. अभी एक सर्कुलेशन सिस्टम का असर खत्म नहीं हुआ है और आज फिर से एक लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. इसके कारण से अगले चार पांच दिन प्रदेश में बारिश जारी रहने के आसार हैं. साल 2011 के बाद राजस्थान में इस कदर बारिश हुई है कि पूरा प्रदेश सितंबर की शुरुआत तक ही तर हो चुका है. साल 2011 में राजस्थान में मानसून के 4 महीनों में 590 एमएम बारिश हुई थी. लेकिन इस बार 3 सितंबर तक ही 596 एमएम बारिश हो चुकी है. जबकि अभी सितंबर का पूरा महीना बाकी है.
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आमतौर पर सितंबर का महीना आते आते सुस्त हो जाने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार पूरे फ्लो में हैं. राजस्थान के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का दौर जारी है. इस बार प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय रहा और बैक-टू-बैक सिस्टम के सक्रिय होने से मानसून की एक्टीवीटीज लगातार जारी रही. सितंबर की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में फिर से सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हो गया. इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है.
साल 2011 में प्रदेश में कुल 590 मिलीमीटर बारिश हुई थीआंकडों पर गौर करें तो साल 2011 के बाद इस बार प्रदेश में जोरदार बारिश हुई है. साल 2011 में प्रदेश में कुल 590 मिलीमीटर बारिश हुई थी. लेकिन इस बार सितंबर की शुरुआत तक ही 597 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार अब तक प्रदेशभर में सामान्य से 54 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है.
सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी हैमौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस बार प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इनमें कई जिलों में असामान्य बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने भी इस बार सामान्य बारिश के आसार जताए थे. लेकिन इस बार प्रदेश में एक के बाद एक बैक-टू-बैक सिस्टम सक्रिय होने से बारिश में ज्यादा गैप नहीं आया. इसके प्रदेश में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश रिपोर्ट हो चुकी है.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 12:58 IST