Shikhar Dhawan- Ayesha Mukerji Divorce: शिखर धवन का पत्नी आयशा मुखर्जी से हुआ तलाक, पटियाला हाउस कोर्ट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से ड्रॉप किए गए अनुभवी लेफ्ट हैंड सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (फैमिली कोर्ट) ने पत्नी आयशा मुखर्जी (Aesha Mukerji) से तलाक की मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने माना कि पत्नी ने शिखर धवन को अपने इकलौते बेटे से वर्षों तक अलग रहने के लिए मजबूर करके मानसिक पीड़ा दी. फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने तलाक याचिका में धवन द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार किया.
फैमिली कोर्ट ने कहा धवन की पत्नी ने या तो उक्त आरोपों का विरोध नहीं किया या खुद का बचाव करने में विफल रही. धवन ने अपनी तलाक याचिका में कहा था उनकी पत्नी ने उन्हें मानसिक क्रूरता का शिकार बनाया था. कोर्ट ने दंपति के बेटे की स्थायी हिरासत पर कोई भी आदेश पारित करने से इनकार किया.
रोहित शर्मा जब Instagram या Twitter नहीं चला रहे तो फिर उनके अकाउंट से कौन कर रहा है पोस्ट? जानिए उन्हीं की जुबानी
World Cup Captains Day: सबकुछ भूल जाओ… वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाओ, कैप्टन रोहित की साथियों को सलाह
कोर्ट ने धवन को बेटे से वीडियो कॉल पर बातचीत का अधिकार दिया
कोर्ट ने धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया में उचित अवधि के लिए अपने बेटे से मिलने और उसके साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करने का अधिकार दिया. कोर्ट ने धवन की पत्नी आयशा को शैक्षणिक कैलेंडर के दौरान स्कूल की छुट्टियों की कम से कम आधी अवधि के लिए बच्चे को धवन और उसके परिवार के सदस्यों के साथ रात भर रहने सहित मुलाकात के उद्देश्य से भारत लाने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता शिखर धवन एक प्रतिष्ठित इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं.
.
Tags: Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 21:57 IST