National
ramesh bidhuri danish ali controversy wrote letter to pm narendra modi demand strict action | ‘दुनिया देख रही है आप इस बार भी…’, रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर दानिश अली ने PM Modi को लिखा पत्र

नई दिल्लीPublished: Sep 29, 2023 05:37:11 pm
Danish Ali Letter to PM Modi: BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में BSP MP दानिश अली के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इसे लेकर बवाल जारी है। अब दानिश अली ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर बीजेपी सांसद के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है।
Danish Ali Letter to PM Modi: लोकसभा में चंद्रयान-3 पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के संसद दानिश अली के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। इस मामले की जांच स्पीकर ओम बिरला के आदेश के बाद विशेषाधिकार समिति को सौंप दी गयी है। इसी बीच बीजेपी नेता के बयान से आहत दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। दानिश अली ने पत्र की कॉपी शेयर करते हुए X पर पोस्ट किया, ”दुनिया देख रही है…आप इस बार भी खामोश हैं!”