Sports
RANJI TROPHY SEASON 2022-23 KICK OFF FROM TOMORROW | रणजी का रण आज से, पुराने फॉर्मेट में लौटेगा घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट
नई दिल्लीPublished: Dec 12, 2022 08:56:45 pm
लगातार 10 सप्ताह तक चलेगा टूर्नामेंट। पिछले सीजन में ग्रुप दौर आइपीएल से पहले और नॉकआउट चरण आइपीएल के बाद हुआ था आयोजित।

रणजी का रण आज से, पुराने फॉर्मेट में लौटेगा घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के घरेलू प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज मंगलवार से हो जाएगा। इस बार रणजी ट्रॉफी अपने पुराने फॉर्मेट में खेली जाएगी, यानि यह लगातार 10 सप्ताह तक चलेगी। पिछली बार दो चरणों में इसका आयोजन हुआ था, ग्रुप दौर आइपीएल से पहले और नाॅकआउट आइपीएल के बाद। लेकिन इस बार टूर्नामेंट का पूरा सीजन एकसाथ होगा।