Ajab Gajab: घोड़ियों के आभूषण का है अनोखा संसार, पीठ का जीण होता है सबसे महंगा, लाखों में है इसके गहनों की कीमत

Last Updated:March 13, 2025, 19:18 IST
Ajab Gajab: घोड़ी के गहनों में साज, मोरया, लगाम, हमेल, जीण, कंठमाला और जरी प्रमुख हैं. इनमें से साज सबसे महत्वपूर्ण आभूषण माना जाता है, जो घोड़ी की पीठ पर सजाया जाता है.X
घोड़ी के भी होते है दर्जनों प्रकार के आभूषण
हाइलाइट्स
घोड़ी के गहनों में प्रमुख हैं साज, मोरया, लगाम, हमेल, जीण, कंठमाला और जरीसाज घोड़ी की पीठ पर सजाया जाता है और हर साल नया खरीदा जाता है₹4000 से लाखों रुपये तक हो सकती है घोड़ी के गहनों की कीमत
करौली. आपने महिलाओं के आभूषण तो खूब देखे होंगे, लेकिन क्या कभी घोड़ी के गहनों के बारे में सुना है?. घोड़ी के गहनों की अनोखी परंपरा पशुपालकों के बीच खास महत्व रखती है. दिलचस्प बात यह है कि घोड़ी के आभूषणों के प्रकार महिलाओं के गहनों से भी अधिक होते हैं, जो उसके हर अंग की शोभा को बढ़ाते हैं.
आभूषणों के बिना अधूरी होती है घोड़ी की शोभा पशुपालकों का मानना है कि जिस तरह आभूषणों के बिना स्त्री का श्रृंगार अधूरा माना जाता है, ठीक उसी तरह घोड़ी भी बिना आभूषणों के अधूरी लगती है. यही कारण है कि पशुपालक अपनी घोड़ी को सुंदर से सुंदर गहने पहनाते हैं और हर साल नए गहनों की खरीदारी भी करते हैं.
घोड़ी के प्रमुख आभूषणघोड़ी के गहनों में साज, मोरया, लगाम, हमेल, जीण, कंठमाला और जरी प्रमुख हैं. इनमें से साज सबसे महत्वपूर्ण आभूषण माना जाता है, जो घोड़ी की पीठ पर सजाया जाता है. पशुपालक गुटेरी गुर्जर के अनुसार, साज की उम्र केवल एक साल होती है और हर साल इसे नया खरीदना पड़ता है.
जीण: सबसे अनिवार्य और महंगा आभूषणघोड़ी के पारंपरिक आभूषणों के कारीगर अमर सिंह बताते हैं कि घोड़ी के गहनों की कोई निश्चित संख्या नहीं होती, बल्कि इसके हजारों प्रकार श्रृंगार और आभूषण होते हैं. इनमें सबसे अनिवार्य आभूषण जीण है, जो घोड़ी की कमर पर पहनाया जाता है. यह घोड़ी का सबसे महंगा आभूषण भी होता है, जिसकी कीमत ₹6000 से शुरू होती है.
लाखों में बिकते हैं घोड़ी के गहने कारीगर अमर सिंह के अनुसार, घोड़ी के आभूषणों की कीमत ₹4000 से लाखों रुपये तक हो सकती है. कई पशुपालक तो अपनी घोड़ी को सोने और चांदी के गहनों से सजाते हैं. महाशिवरात्रि पशु मेले में घोड़ी के आभूषणों की विशेष दुकानें लगती हैं, जहां पशुपालक अपनी घोड़ी के लिए ₹20,000 से ₹30,000 तक के गहने खरीदते हैं.
सिर से पूंछ तक गहनों से सजती है घोड़ी पशुपालक गुटेरी गुर्जर बताते हैं कि घोड़ी को सिर से लेकर पूंछ तक अलग-अलग आभूषण पहनाए जाते हैं, जिससे उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.करौली के महाशिवरात्रि पशु मेले में ये आभूषण पशुपालकों के बीच आकर्षण का केंद्र होते हैं और हर साल बड़ी संख्या में खरीदे जाते हैं.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 19:18 IST
homerajasthan
देखकर हो जाएंगे हैरान, आदमी से ज्यादा आभूषण पहनती हैं घोड़ियां, ये है सबसे खास.