Entertainment
‘राजा हिंदुस्तानी’ का आइटम नंबर किया रिजेक्ट, रवीना टंडन को भी था एक मलाल…अक्षय कुमार की Ex गर्लफ्रेंड ने खोले राज

09
शीबा आकाशदीप अब 54 साल की हो गई हैं. उन्होंने तमिल फिल्म Athisaya Piravi से डेब्यू किया था. आगे चलकर उन्होंने बॉलीवुड में ये आग कब बुझेगी से डेब्यू किया. आगे चलकर उन्होंने सूर्यवंशी, आसमान से गिरा, प्यार का रोग, शेयर बाजार, अजनबी साया, मिस 420 जैसी फिल्मों में काम किया. (फोटो साभार: simplysheeba)