Ravindra Jadeja runout Sarfaraz khan rohit sharma got angry India vs England test | जडेजा की एक गलती की वजह से रन आउट हुए सरफराज खान, भड़के रोहित, गुस्से में फेंकी कैप

नई दिल्लीPublished: Feb 15, 2024 05:10:03 pm
अपनी शतकीय पारी के दौरान जडेजा एक बड़ी गलती कर बैठे और इसका खामियाजा सरफराज को भुगतना पड़ा। जडेजा ने 99 के स्कोर पर सिंगल के लिए सरफराज को कॉल किया दो कदम आगे बढ़ाए लेकिन फिर वापस लौट गए। सरफराज ने वापस क्रीज़ में जाने की कोशिश की लेकीन मिड ऑन पर खड़े मार्क वुड ने बिना कोई गलती किए सटीक थ्रो से स्टम्प बिखेर दिये।
Sarfaraz Khan, India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। लेकिन अपनी इस शतकीय पारी के दौरान जडेजा एक बड़ी गलती कर बैठे। जिसके चलते फैंस के साथ -साथ कप्तान रोहित शर्मा भी नाराज़ दिखे।