RCB vs CSK Probable XI: प्लेऑफ की जंग में किसके हाथ लगेगी बाजी? कोहली की टीम में धाकड़ ऑलराउंडर की हो सकती है वापसी
हाइलाइट्स
आरसीबी पिछले 5 मैचों में विजयी रही है सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने के ज्यादा चांस है विराट कोहली हैं जबरदस्त फॉर्म में
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच प्लेऑफ की जंग में कौन मारेगा बाजी, आज इसका फैसला हो जाएगा. आरसीबी और सीएसके के इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई है. क्योंकि इस मैच से आईपीएल प्लेऑफ की चौथी टीम मिलेगी. दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए कमर कस ली है. यह मैच शनिवार (18 मई) शाम 7:30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी करो- मरो मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. वह धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को मौका दे सकती है. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है.
आईपीएल प्लेऑफ में कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद तीन टीमें पहले ही पहुंच चुकी हैं. चौथी टीम के लिए मशक्कत जारी है. सीएसके या आरसीबी (RCB vs CSK) में से कोई एक टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनेगी. चेन्नई सुपरकिंग्स 14 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.528 है. ऐसे में उसकी दावेदारी मजबूत है वहीं आरसीबी के 12 अंक हैं और वह 0.387 रनरेट के साथ 7वें नंबर पर विराजमान है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी से एक बार सीएसके हारी है. दोनों यहां 8 बार भिड़ चुकी हैं. कोहली और मैक्सवेल के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों लंबे समय से एक दूसरे के साथ आईपीएल में खेल रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सामने होगा पाकिस्तान… महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव, यहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
RCB vs CSK Pitch Report: बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला या गेंदबाज दिखाएंगे जादू, कैसा होगा पिच का मिजाज, जानिए रिपोर्ट कार्ड
विल जैक्स और मोइन अली लौट चुके हैं इंग्लैंडपिछले पांच मैचों में आरसीबी ने जो प्रदर्शन किया है, वह काबिलेतारीफ है. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बेहतरीन फॉर्म में हैं. कोहली मौजूदा सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्बेबाज हैं. पिछले 5 मैचों में विराट के बल्ले से 3 अर्धशतक आए हैं. कप्तान फाफ डुप्लेसी और रजत पाटीदार भी लय में हैं. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन और महिपाल लोमरोर भी बल्लेबाजों के मुफीद पिच का फायदा उठाना चाहेंगे. विल जैक्स की जगह ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. जैक्स इंग्लैंड लौट चुके हैं. मैक्सवेल की फॉर्म आरसीबी के लिए चिंता का विषय है जो अभी तक इस सीजन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उधर, सीएसके को मोइन अली की कमी खल सकती है जो स्वदेश लौट चुके हैं. मोइन की जगह रिचर्ड ग्लीसन को सीएसके प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.
सीएसके के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन.
आरसीबी के खिलाफ सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा .
Tags: Csk, Glenn Maxwell, IPL 2024, Moeen ali, Rcb, Rcb vs csk, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 17:18 IST