RCB vs LSG: डिकॉक और पूरन ने बनाई बेंगलुरु के गेंदबाजों की रेल, जड़ दिए 10 छक्के | ipl 2024 rcb vs lsg match 15th score updates quinton dekock nicholas p

फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और लखनऊ सुपर जायंट्स के पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी अपनी प्लेइंग 11 में एक एक बदलाव किए। बेंगलुरु ने रिस टॉप्ली को अल्जारी जोसेफ की जगह खिलाया तो मोहसिन खान की जगह लखनऊ की प्लेइंग 11 में यश ठाकुर शामिल हुए। क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की और 50 रन तक टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया।
53 के स्कोर पर राहुल मैक्सवेल का शिकार हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिकल भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंदों में 24 रन की पारी खेली तो आयूष बदोनी खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि दूसरी ओर डिकॉक ने एक छोर संभाल के रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 56 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए तो निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन कूटे, जिसमें 5 छक्के शामिल थे।