Sports
Regional Games: District Level Monsoon Table Tennis League | Regional Games: जिला स्तरीय मानसून टेबल टेनिस लीग में अर्जुन मल्होत्रा, रामजी कुमार, विशाल डेकाटे सुपर लीग में

रायपुरPublished: Jul 21, 2023 01:33:35 am
जिला स्तरीय मानसून टेबल टेनिस लीग में गुरुवार को अर्जुन मल्होत्रा, रामजी कुमार, विशाल डेकाटे और एंड्र्यू विलियम्स ने अपने-अपने ग्रुप में प्रथम स्थान के साथ सुपर लीग में जगह बना ली है।
रायपुर. जिला स्तरीय मानसून टेबल टेनिस लीग में गुरुवार को अर्जुन मल्होत्रा, रामजी कुमार, विशाल डेकाटे और एंड्र्यू विलियम्स ने अपने-अपने ग्रुप में प्रथम स्थान के साथ सुपर लीग में जगह बना ली है। सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल में गुरुवार को अंडर-19 यूथ बालक ग्रुप ए में रामजी कुमार ने यशवंत डेकाटे, करण मल्होत्रा, सिद्धा धुपड़ ने शीर्ष में रहते हुए सुपर लीग में जगह बनाई। वहीं, अंडर-19 यूथ बालक ग्रुप बी में विशाल डेकाटे, अर्जुन मल्होत्रा,एंड्र्यू विलियम्स, श्रेष्ठ मिश्रा ने सुपर लीग में जगह पक्की की।