National
Research reveals 23 percent people are cheating on their partners distance between husband and wife is increasing due to office or family issues | Research: ऑफिस या पारिवारिक झमेले में उलझे पति-पत्नी में बढ़ रहीं दूरियां, 23 फीसदी अपने पार्टनर को दे रहे धोखा
Research: वैश्विक डाटा एजेंसी बेडबाइबल रिसर्च सेंटर 2023 की हालिया रिपोर्ट की मानें तो 23 फीसदी लोग किसी न किसी रूप में अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं।
पश्चिमी संस्कृति, पैसों की बढ़ती जरूरत, बेकार का अहम, इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लीलता परिवार ही नहीं पति-पत्नी के रिश्तों में भी जहर घोल रही है। यह जहर इतना घातक है कि वर्षों से परिवार संभाल रहे पति-पत्नी भी एक दूसरे से बेवफाई और धोखेबाजी पर अमादा हो रहे हैं। इस बारे में भारत समेत एशियाई-यूरोपीय देशों पर हुए अध्ययन पर कई मेडिकल जर्नल का कहना है कि बेवफाई या धोखा देना कहीं न कहीं उम्र, शारीरिक परिवर्तन, शिक्षा और संस्कारों से भी जुड़ा होता है। इसे सिर्फ एक नजरिए से नहीं देखा जा सकता। हालांकि शादी के सात साल बाद महिलाएं पति को जबकि पति तीन साल बाद धोखा देने की सोचने लगते हैं।