RJ Election 2023: कांग्रेस की 6वीं लिस्ट जारी, मंत्री महेश जोशी का टिकट कटा, धारीवाल पर नहीं हुआ फैसला

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने 4 नवंबर की देर रात उम्मीदवारों की 6वीं लिस्ट जारी की. कांग्रेस ने सांगरिया से अभिमन्यु पूनिया, भद्रा से अजीत बेनीवाल, डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदरा, पिलानी से पीतराम काला, दांता रामगढ़ से वीरेंद्र सिंह, शाहपुरा से मनीष यादव, चोमू से डॉ. शिखा मील बराला, अंबेर से प्रशांत शर्मा, जामवा रामगढ़ से गोपाल लाल मीणा, हवा महल से आरआर तिवाड़ी, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, अलवर अर्बन से अजय अग्रवाल, मालपुरा से घासी लाल चौधरी, मेरता से शिवरतन वाल्मीकि, फालोदी से प्रकाश छंगानी, लोहावत से किशनराम बिश्नोई, शेरगढ़ से मीना कंवर, सूरसागर से शहजाद खान, आहोर से सरोज चौधरी, चोरासी से ताराचंद भागोरा, भीलवाड़ा से ओम नारायणीवाल, लाडपुरा से नैमुद्दीन गुड्डू को टिकट दिया है. कांग्रेस ने भरतपुर सीट को आरएलडी के लिए छोड़ा है.
कोटा उत्तर से शांति धारीवाल, अजमेर उत्तर से धर्मेंद्र राठौड़ टिकट के प्रबल दावेदार थे. लेकिन, पिछले साल बगावत के चलते इनके टिकट काट दिए गए. कांग्रेस ने 11 नए चेहरों को मौका दिया है. कांग्रेस ने पांचवीं सूची में फुलेरा से विद्याधर चौधरी, जैसलमेर से रूपाराम मेघवाल, पोकरण से सालेह मोहम्मद, आसिंद से हंगामी लाल मेवाड़ा, जहाजपुर से धीरज गुर्जर को टिकट दिया था. कांग्रेस की चौथी सूची में 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था. इस सूची में पार्टी ने अपने आठ मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए. पार्टी ने संकट के समय गहलोत सरकार का साथ देने वाले कई निर्दलीय विधायकों पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने उदयपुर जैसी अहम सीट पर नए चेहरे को मौका दिया है.
उदयपुर सीट पर नए चेहरे को मौका
उदयपुर से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को चुनाव मैदान में उतारा गया है. बीजेनी तर्ज पर कांग्रेस ने भी अपने पूर्व सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस की ओर से जारी इस सूची में श्रीगंगानगर से अंकुर मंगलानी, रायसिंहनगा से सोहनलाल नायक, बयाना से अमर सिंह जाटव, अनूपगढ़ से शिमला देवी नायक, नसीराबाद से नए चेहरे शिवप्रकाश गुर्जर, बीकानेर पूर्व से यशपाल गहलोत, पीलीबंगा से विनोद गोठवाल, श्रीमाधोपुर से दीपेन्द्र सिंह शेखावत, सिवाना से मानवेन्द्र सिंह, रानीवाड़ा से रतन देवासी, चूरू से रफीक मंडेलिया और खंडेला से महादेव सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.
इतने नामों की हो चुकी घोषणा
कांग्रेस की तीसरी सूची में 19 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई. इस लिस्ट में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों को भी जगह मिली. नगर से वाजिब अली को, करौली से लाखन सिंह मीणा कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. वहीं सहाडा विधायक गायत्री देवी का टिकट काटते हुए उनके देवर राजेंद्र त्रिवेदी को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की दूसरी सूची में इसमें सीएम अशोक गहलोत के करीबी प्रमोद जैन समेत 43 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. कांग्रेस की 21 अक्टूबर को जारी पहली सूची में 33 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया. 33 प्रत्याशियों में से 9 महिला प्रत्याशी हैं. पार्टी ने सादलपुर से कृष्णा पूनिया, मंडावा से रीता चौधरी मालवीय नगर से डॉ. अर्चना शर्मा को टिकट दिया है. वहीं अमित चौहान को नौहार, लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा, टोंक से सचिन पायलट और सरदारपुर से अशोक गहलोत को चुनावी मैदान में उतारा गया.
.
Tags: Assembly election, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 07:44 IST