rohan bopanna and matt ebden move to the semi finals of australian open becomes world no 1 | Australian Open: 44 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, वर्ल्ड नंबर-1 रैंक के साथ सेमीफाइनल में की एंट्री

नई दिल्लीPublished: Jan 24, 2024 11:56:53 am
Australian Open: ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस डबल्स में रोहन बोपन्ना और मैट एब्डेन की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में 6-4, 7-6 (7-5) से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही 44 वर्षीय रोहन बोपन्ना इतिहास रचते हुए एबडेन के साथ वर्ल्ड नंबर-1 बन गए हैं।
Rohan Bopanna and Matt Ebden: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस डबल्स में रोहन बोपन्ना और मैट एब्डेन की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में 6-4, 7-6 (7-5) से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही 44 वर्षीय रोहन बोपन्ना एबडेन के साथ वर्ल्ड नंबर-1 बन गए हैं। रोहन बोपन्ना और मैट एब्डेन की जोड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी की जोड़ी को हराया है।