रोहित-विराट साथ मिलकर छोड़ेंगे युवराज को पीछे… फाइनल में उतरते ही नाम कर लेंगे बड़ा रिकॉर्ड, धोनी-सचिन भी नहीं कर सके ऐसा

हाइलाइट्स
रोहित-विराट आठवां आईसीसी फाइनल खेलने उतरेंगे युवराज सिंह 7 बार आईसीसी फाइनल खेल चुके हैं
नई दिल्ली. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचाने में कप्तान रोहित शर्मा का अहम रोल रहा है. रोहित ने इस विश्व कप में टीम की मोर्चे से अगुआई की है. बैटिंग में वह लगातार दो अर्धशतक जड़ चुके हैं. हालांकि विराट कोहली का बल्ला अभी तक खामोश रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा. यह मुकाबला बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में होगा. मैदान पर उतरने के साथ ही विराट और रोहित अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे. वे दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. विराट और रोहित 8वीं बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने उतर रहे हैं.
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 7 बार आईसीसी फाइनल में शिरकत की है. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) युवराज के बराबर आईसीसी फाइनल में सात बार खेल चुके हैं. विराट ने अपना पहला आईसीसी फाइनल साल 2011 में खेला था. तब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाकर ट्रॉफी उठाई थी. इसके बाद 2013 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा था. 2014 में कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जबकि 2017 में फिर वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल खेले. साल 2021 और 2023 में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी जिसमें विराट कोहली ने शिरकत की थी.
भारत की जीत का 8:00 PM कनेक्शन, इंग्लिश दिग्गज भारत के विजयरथ पर लगा रहा था ग्रहण, गांगुली ने यूं दिया जवाब
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा भी आठवीं बार आईसीसी फाइनल खेलने उतर रहे हैं. रोहित ने पहली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था. इसके बाद वह 2011 में वनडे विश्व कप फाइनल खेले जबकि 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेले थे वहीं 2014 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और 2021 व 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फज्ञइनल खेले. भारतीय टीम ने 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल भी खेला जहां रोहित कप्तान थे.
दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर भी इस रिकॉर्ड पर नहीं पहुंच पाए हैं. युवी ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में अपना पहला आईसीसी फाइनल खेला था. उन्होंने इसके बाद 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला. 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे विश्व कप, 2014 में टी20 विश्व कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खलते हुए नजर आए.
Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, Virat Kohli, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 16:13 IST