Sports

Rohit Sharma hits century at the oval 4th test against england sehwag vvs laxman and others praised on social media

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी चौथे टेस्ट मैच में शतक जड़ा. रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अपना टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने मोईन अली के पारी के 64वें ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का लगाया और निजी स्कोर 100 रन पहुंचा दिया. उन्होंने अपना शतक 204 गेंदों पर पूरा किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ का सिलसिला शुरू हो गया.

विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में यह रोहित का पहला शतक है. रोहित ने जैसे ही शतक पूरा किया, कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी तालियां बजाते नजर आए. कोच रवि शास्त्री भी खड़े होकर ताली बजाते दिखे.

इसे भी देखें, रोहित ने छक्के से पूरा किया टेस्ट शतक, पत्नी रितिका का ऐसा था रिएक्शन- Video

पूर्व भारतीय धुरंधर वीरेंद्र सहवाग, दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण, वेंकटेश प्रसाद समेत कई हस्तियों ने रोहित की तारीफ की. सहवाग ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘शानदार, जबर्दस्त, जिंदाबाद. जब हालात मुश्किल होते हैं तो मजबूत लोग ही आगे बढ़ते हैं. रोहित का विदेशी सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक.’

सहवाग ने रोहित को बधाई दी और उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी बताया. (Twitter)
laxman riteish bhogle

रोहित की दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण के अलावा बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने भी तारीफ की. (Twitter)

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘एक हाई क्लास प्लेयर की टॉप क्लास पारी. रोहित शर्मा को सलाम. यह सीरीज में अहम शतक हो सकता है. एक अच्छी खासी बढ़त ले लीजिए.’ वहीं, वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ‘सभी फॉर्मेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज. रोहित शर्मा का शानदार शतक, वो भी बेहतरीन स्टाइल में.’

venkatesh prasad

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भी रोहित शर्मा की तारीफ की. (Twitter)

रोहित के करियर का यह ओवरऑल 8वां और विदेशी सरजमीं पर पहला शतक है. रोहित लॉर्ड्स में खेले गए इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शतक से चूक गए थे लेकिन ओवल में उन्होंने मौका हाथ से नहीं जाने दिया. रोहित शर्मा जब 94 रनों के निजी स्कोर पर थे तो उन्होंने मोईन अली की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ अपनी सेंचुरी पूरी की.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj