Sports

Roman reigns triple h beat Goldberg and brock Lesner in wwe | WWE इतिहास में Goldberg और brock Lesner को हराने वाले वाले 2 रेसलर, एक नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

1) ट्रिपल एच (Triple H)डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज रेसलर और हॉल ऑफ फेम ट्रिपल एच (Triple H) इस लिस्ट में पहली नंबर पर आते हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान बहुत से रिकॉर्ड बनाए और अब वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के वाइस एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट भी हैं। उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई के चेयरमैन की बेटी स्टेफनी मिकमैन से शादी की है। बता दें कि Triple H ने ब्रोक लैसनर को रैसलमेनिया 29 में हराया था। बता दें कि यह WWE इतिहास में एक बहुत ही खतरनाक मैच साबित हुआ था। इस मैच में ट्रिपल एच ने ब्रॉक लेसनर की बुरी हालत कर दी थी। वहीं उन्होंने गोल्डबर्ग को साल 1999 में एक नो डिसक्वालीफिकेशन मैच में हराया था।

यह भी पढ़ें – WWE रिंग में आएगी तबाही, Brock Lesner और Roman Reigns के बीच होगा भयंकर युद्ध, WWE ने की घोषणा

907.jpg
2) रोमन रेंस (Roman Reigns)
दोस्तों रोमन रेंस (Roman Reigns) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में वर्तमान के एक दिग्गज रेसलर होने के साथ-साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई अनडिस्प्यूटेड चैंपियन (WWE Undisputed Champion) भी है। उनके पास Raw और Smackdown के चैंपियनशिप टाइटल है। रोमन रेंस ट्रिपल एच के बाद दूसरे ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लेसनर को हराया है। बता दें कि रोमन रेंस ने सऊदी अरब में हुई एलिमिनेशन चेंबर में गोल्डबर्ग को मात दी थी। इस मैच में रोमन ने अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए, गोल्डबर्ग को हराया था। वहीं रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 38 में ब्रॉक लेसनर को हराकर डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप जीती थी।

ये भी पढ़ें – John Cena ने इन 5 बड़े WWE Superstar को किया है चारों खाने चित

roman_reigns.jpg

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj