Salaar Box Office Collection Sunday Day 10 Prediction prabhas movie | ‘सालार’ की 10वें दिन तगड़ी होगी कमाई, रविवार को कलेक्शन बना आंधी

मुंबईPublished: Dec 31, 2023 03:18:29 pm
Salaar Box Office Collection Day 10 Prediction: प्रभास इस एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘सालार’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इसकी 10वें दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं।
Salaar Box Office Collection Day 10: सालार ने दूसरे रविवार को जमकर बटोरे पैसे
Salaar Box Office Collection Day 10 Prediction: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। फिल्म हर रोज तगड़ी कमाई कर रही है। पहले वीकेंड के बाद सालार की कमाई थोड़ी कम हो गई है, लेकिन थमी नहीं है। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है। फिल्म ने पहले ही दिन 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की ओपनिंग करके एक शानदार शुरुआत की है, जिसका खुमार अब तक लोगों के सिर से नहीं उतरा है। ‘सालार’ ने रिलीज के 9वें दिन करोड़ों का कलेक्शन किया है। वहीं अब इसके 10वें दिन के अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं।