कौन हैं मल्लिका? जो बनेंगी आईपीएल इतिहास की पहली महिला ऑक्शनर, दुबई में आज रचा जाएगा इतिहास

हाइलाइट्स
आईपीएल ऑक्शन 2024 में 333 खिलाड़ी मैदान में होंगे
मल्लिका सागर आईपीएल में पहली बार ऑक्शनर की भूमिका में होंगी
नई दिल्ली. आईपीएल के 17वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की मंडी आज यानी मंगलवार (19 दिसंबर) को सजेगी. नीलामी के लिए 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया था लेकिन बीसीसीआई ने 333 खिलाड़ियों के नाम को शॉर्टलिस्ट किया है जो आईपीएल के ऑक्शन में उतरेंगे. आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन दुबई के कोला कोला एरिना में आयोजित होगा. लीग के पिछले 16 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब ऑक्शन का आयोजन विदेश में होगा. ऑक्शन की नीलामी कौन करेगा? इसे जानने को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. ऐसा पहली बार होगा जब आईपीएल की ऑक्शनर पुरुष की बजाए महिला होंगी.
मल्लिका सागर (Mallika Sagar) इस बार आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) की ऑक्शनर होंगी जिन्होंने हाल में वुमेंस प्रीमियर लीग में ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी. पिछले आईपीएल 2023 ऑक्शन में ह्रयूज एड्मीड्स ने ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी. एड्मीड्स की जगह मल्लिका इस बार उनकी जगह लेंगी. भारतीय समयानुसार नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगी. मल्लिका ने फिलाडेल्फिया के ब्रायन मावर कॉलेज से कला इतिहास की पढ़ाई की है. उन्होंने साल 2001 में ऑक्शन कंपनी क्रिस्टीज के जरिए करियर की शुरुआत की. मल्लिका ने करियर की शुरुआत 26 साल की उम्र से की. 48 वर्षीय मल्लिका के पास बतौर ऑक्शनर 25 साल का अनुभव है. वह प्रो कबड्डी लीग में भी ऑक्शनर रह चुकी हैं.
आरसीबी ने जिससे मुंह फेरा… उसने लगाई विकेटों की झड़ी, 19 दिन के भीतर टीम को बना दिया चैंपियन
70 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल 2024 ऑक्शन में अधिकतम 70 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. कुल 10 फ्रेंचाइजी टीमों के पर्स में 262.95 करोड़ हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी ज्यादा की रकम की बोली किसी विदेशी खिलाड़ी पर लगने की उम्मीद है. पिछली बार इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर पर पैसों की बरसात हुई थी. इस बार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर टीमें अपनी तिजोरी खाली कर सकती हैं.
ऐसे होगी नीलामी
333 खिलाड़ियों को 19 अलग अलग सेट में रखा गया है. इनमें बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर, स्पिनर, कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. बोली हर सेट के आधार पर लगेगी. नीलामी में बोली पहले कैप्ड और फिर अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लगेगी. 333 में 23 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है. 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 1. 50 करोड़ है.
.
Tags: IPL, IPL Auction
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 07:06 IST