Sports

संजू सैमसन vs ईशान किशन, यशस्वी vs अभिषेक, वैभव सूर्यवंशी vs पैट कमिंस… संडे को जोरदार मुकाबला, नोट कर लीजिए टाइम, कहां देखें सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स का LIVE रोमांच.

Last Updated:March 23, 2025, 06:04 IST

SRH vs RR IPL live streaming: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कोलकाता नाइटराइडर्स पर जीत के साथ ही आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है. अब टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा.संजू vs ईशान, यशस्वी vs अभिषेक, वैभव vs कमिंस... सुपरहिट संडे, कहां देखें LIVE

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रविवार को होगा.

हाइलाइट्स

आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला आज रविवार को खेला जाएगा.इसमें सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा.सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 में उपविजेता रही थी.

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कोलकाता नाइटराइडर्स पर जीत के साथ ही आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है. अब टूर्नामेंट आगे बढ़ चला है, जिसमें दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा. यह मैच रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले साल उपविजेता रही थी. इस कारण उसे इंडियन प्रीमियर लीग के इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है.  संजू सैमसन के चोटिल होने के चलते राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रेयान पराग करेंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आमने-सामने रखने पर यह तय कर पाना मुश्किल हो जाएगा कि बेहतर कौन है. वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें आमने-सामने रखने पर खुद-ब-खुद अंदाजा लग जाता है कि किसका पलड़ा भारी रह सकता है. जैसे कि राजस्थान के पास विकेटकीपर बैटर के तौर पर संजू सैमसन हैं तो हैदराबाद के पास ईशान किशन. इसी तरह राजस्थान के पास यशस्वी जायसवाल जैसा ओपनर है तो हैदराबाद के पास अभिषेक शर्मा हैं. अगर 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को मौका मिला तो उन्हें पैट कमिंस का सामना करना पड़ेगा. मैदान पर चाहे जो हो लेकिन कम से कागज पर तो यह मुकाबला एकतरफा लगता है.

SRH की पावरफुल बैटिंग लाइनअपसनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन में 287 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था. उसकी बैटिंग लाइनअप किसी पावरहाउस से कम नहीं है. ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन के बाद नीतीश कुमार रेड्डी जैसे बैटर आएंगे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बैटिंग लाइनअप किसी भी बॉलिंग अटैक की बखिया उधेड़ सकती है. वैसे भी राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग अटैक में जोफ्रा आर्चर को छोड़कर कोई बड़ा नाम नहीं है. ऐसे में उसके लिए सनराइजर्स के बैटर्स पर लगाम कसना आसान नहीं होगा.

गेंदबाजी में हैदराबाद का पलड़ा भारीसनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी भी पहली नजर में राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले बेहतर नजर आती है. उसके पास कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शमी के साथ-साथ एडम जंपा जैसा बेहतरीन बॉलर है. राजस्थान को अपने कप्तान संजू सैमसन की भी कमी खलेगी, जो उंगली में चोट के कारण विकेटकीपिंग और फील्डिंग नहीं कर पाएंगे. वे इस मैच में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरकर बैटिंग कर सकते हैं. राजस्थान की बैटिंग मुख्य रूप से शिमरन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और नीतीश राणा के इर्दगिर्द घूमेगी. इन दोनों टीमों के बीच पिछले सत्र में दो मैच खेले गए थे. इन दोनों मैच में सनराइजर्स ने जीत हासिल की थी.

कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंगसनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. इस मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप पर होगी.

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन (संभावित): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी,  एडम जम्पा.

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन (संभावित): संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रेयान पराग (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी/महीश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा.

पूरी टीम इस प्रकार है:सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, सचिन बेबी, कामिंडु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा, राहुल चाहर, ईशान मलिंगा, हर्षल पटेल, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, ब्रायडन कार्स, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी.

राजस्थान रॉयल्स: रेयान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिमरन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, संदीप शर्मा, महीश तीक्ष्णा, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह.


Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

March 23, 2025, 06:04 IST

homecricket

संजू vs ईशान, यशस्वी vs अभिषेक, वैभव vs कमिंस… सुपरहिट संडे, कहां देखें LIVE

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj