Sarfaraz Khan Selected India Squad for 2nd test against England replace KL rahul and ravindra jadeja | आखिरकार सरफराज खान को मिला मौका, फ़र्स्ट क्लास डेब्यू के नौ साल बाद भारतीय टीम में शामिल

नई दिल्लीPublished: Jan 29, 2024 06:20:31 pm
IND vs ENG: दो बार लगातार रणजी ट्रॉफी में 900 से ज्यादा रन ठोकने और फ़र्स्ट क्लास डेब्यू के नौ साल बाद सरफराज खान को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। सरफराज ने दिसंबर 2014 में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था। उन्हें चोटिल दायें हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है।
Sarfaraz Khan India ve England Test: ईरानी ट्रॉफी हो, दलीप ट्रॉफी, या विजय हजारे ट्रॉफी और या फिर रणजी पिछले कुछ सालों से भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में एक नाम हर तरफ गूंज रहा था। वह नाम था मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान का। सरफराज ने इंडिया ए से लेकर सभी डोमेस्टिक टूर्नामेंट में पिछले कुछ सालों में जमकर रन बनाए हैं। बावजूद इसके उन्हें बार बार नज़र अंदाज़ किया गया और टीम इंडिया का कॉल नहीं आया। लेकिन एक कहावत है न ‘मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।’