पाकिस्तान की हार पर किचकिच जारी, रिपोर्ट में खुलासा, टीम के 2 बड़े नाम आए सामने, 3 गुट में बंटी टीम
कराची. आईसीसी टी20 विश्व कप में पिछली बार फाइनल में जगह बनाने वाली पाकिस्तान की टीम इस बार पहले दौर से ही निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से बाहर हो गई. अमेरिका जैसी कमतर आंकी जा रही टीम ने सुपर ओवर में बाबर आजम की टीम को मात देकर सनसनी फैला ली. टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने के लिए टीम के भीतर गुटबाजी और महत्वपूर्ण क्षणों में वरिष्ठ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
इस लचर प्रदर्शन के बाद टीम के साथ ही पीसीबी में भी ‘बड़े बदलाव’ हो सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों के मुताबिक, कप्तान के रूप में वापसी पर बाबर आजम के सामने सबसे बड़ी चुनौती टीम को एकजुट करने की थी लेकिन गुटबाजी के कारण वह ऐसा नहीं कर सके. शाहीन शाह अफरीदी कप्तानी गंवाने और बाबर द्वारा जरूरत पड़ने पर उनका समर्थन नहीं करने से नाराज हैं जबकि मोहम्मद रिजवान कप्तानी के लिए विचार नहीं किए जाने से नाखुश हैं.
टीम के सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘टीम में तीन गुट हैं, एक का नेतृत्व बाबर आजम कर रहे है तो वहीं दूसरे खेमे की अगुवाई अफरीदी और तीसरे की रिजवान कर रहे हैं. इस सब के बीच मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की वापसी से टीम की स्थिति और खराब हो गई.”
आगे उन्होंने कहा, “इमाद और आमिर की वापसी ने भ्रम बढ़ा दिया क्योंकि बाबर के लिए इन दोनों से कोई सार्थक प्रदर्शन प्राप्त करना मुश्किल था. इन दोनों ने फ्रेंचाइजी आधारित लीगों को छोड़कर लंबे समय से शीर्ष स्तर की घरेलू या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था. ऐसे भी उदाहरण थे जहां कुछ खिलाड़ी एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे. उनमें से कुछ ने टीम के तीनों खेमों की अगुवाई कर रहे खिलाड़ियों को खुश करने की भी कोशिश की.’’
Tags: Babar Azam, Mohammad Rizwan, Pakistan cricket team, Shaheen Afridi, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 16:48 IST