ईशान किशन ने 184 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, विराट ने जड़ी फिफ्टी, फिर भी हार गई टीम

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी में आज 28 दिसंबर के दिन कई मुकाबले खेले गए. इसमें झारखंड और गुजरात (Jharkhand vs Gujarat) का मैच भी शामिल था. झारखंड और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में झारखंड को हार का सामना करना पड़ा. झारखंड के लिए मुकाबले में विराट सिंह ने शानदार 52 रन बनाए, इसके अलावा ईशान किशन ने 182 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके. इसके बावजूद टीम हार गई.
गुजरात ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए झारखंड को 199 रन पर रोक दिया. इस दौरान उन्होंने कुल 9 विकेट गंवाए. झारखंड के लिए बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहा. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया.
विराट सिंह ने झारखंड के लिए 51 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. इसके अलावा कुमार कुसग्र ने 34 गेंदों में 38 रन बनाए. अपनी पारी में 6 चौके मारे. इस तरह झारखंड की टीम ने 199 रन बनाए. गुजरात को जीत के लिए 200 रन चाहिए थे. जो उन्होंने 24.2 ओवर में ही हासिल कर लिए. गुजरात ने 4 विकेट गंवाए लेकिन मैच जीत गए.
गुजरात के लिए ओपनिंग करने उतरे आर्या देशाई ने 16 गेंदों में 6 रन बनाए और उर्विल पटेल ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए 46 रन बनाए. पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सौरव चौहान ने 33 गेंदों में 50 रन बनाए. उमंग कुमार ने 43 गेंदों में 62 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी. झारखंड के लिए सुप्रियो चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 19:03 IST