वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन, छोटा सा स्कोर नहीं कर पाई चेज, मैच के साथ टी20 सीरीज भी गंवाई
नई दिल्ली. तस्कीन अहमद की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से बांग्लादेश ने दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 27 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली. बांग्लादेश ने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शमीम हुसैन की 17 गेंद में नाबाद 35 रन की पारी की बदौलत सात विकेट पर 129 रन बनाए. मेहदी हसन मिराज ने भी 26 रन का योगदान दिया.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनपर भारी पड़ गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. शमीम ने बांग्लादेश के लिए शानदाप 35 रन की पारी खेली. स्पिनर गुडाकेश मोती ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए. बांग्लादेश की पारी के दौरान दो बार बारिश ने खलल डाला लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई.
कौन होगा टीम इंडिया का अगला अश्विन? जो गेंद, बल्ले से करेगा कमाल, गावस्कर को किसपर भरोसा
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम तास्किन (16 रन पर तीन विकेट), रिषाद हुसैन (12 रन पर दो विकेट), मेहदी हसन (20 रन पर दो विकेट) और तंजीम हसन शाकिब (22 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 18.3 ओवर में 102 रन पर सिमट गई. रोस्टन चेस 32 रन बनाकर मेजबान टीम के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अकील हुसैन ने 31 रन की पारी खेली.
बांग्लादेश ने रविवार को पहला टी20 सात रन से जीता था. अब दूसरा टी20 भी जीतकर उन्होंने यह सीरीज अपने नाम कर ली. आखिरी और तीसरा टी20 मैच 20 दिसंबर को खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी. दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता था. वहीं, वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया था.
Tags: Bangladesh Cricketer, West Indies Cricket Team
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 23:47 IST