संन्यास के बाद शिखर धवन का बयान, बताया- क्यों लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट?
नई दिल्ली. शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 24 अगस्त की सुबह उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. शिखर अब सिर्फ आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें फैंस इंडियन प्रीमियर लीग में देख पाएंगे. शिखर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा कर दिया है कि उन्होंने संन्यास का ऐलान क्यों किया. शिखर ने कहा कि वह अब अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही तरह के मैचों से हटकर आराम करना चाहते हैं.
धवन ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में कहा, “ऐसा नहीं है कि यह मेरे लिए कोई मुश्किल फैसला है. मैं भावुक भी नहीं हूं. मुझे रोना भी नहीं आ रहा है और मैं चाहता भी नहीं हूं. लेकिन यह आभार और प्यार है. मैं काफी खुश हूं कि मैंने अपना अधिकांश जीवन क्रिकेट खेलते हुए बिताया है और मुझे लगता है कि मैं अब उस मुकाम पर पहुंच गया हूं जहां मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही तरह के मैचों से हटकर आराम करना चाहता हूं.”
Shikhar Dhawan: ICC ट्रॉफी जिताने में गब्बर का था बड़ा रोल, पर नहीं मिल पाया क्रेडिट, फैंस ने भी भुलाया
धवन ने आगे कहा, “मेरा टेस्ट डेब्यू मेरे लिए सबसे ज्यादा फेवरेट है. मैं टीम में आया और मैंने वह रिकॉर्ड बनाया. मैंने 187 रन बनाए थे. मैं हमेशा भारत के लिए खेलने और विश्व रिकॉर्ड बनाने का सपना देखता था. मुझे वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में भी पता नहीं था. मैं बस टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करके खुश था.”
डेढ़ साल से नेशनल टीम से बाहरधवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में कभी मौका नहीं मिला. धवन ने भारत की तरफ से 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 6782, 1759 और 2315 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 7 शतक हैं जबकि वनडे में उन्होंने कुल 17 शतकीय पारी खेली है. टी20 में धवन ने 11 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं.
Tags: Cricket News Shikhar Dhawan, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 12:43 IST