अगर चोटिल हार्दिक पंड्या होंगे बाहर, प्लेइंग XI में 4 खिलाड़ी जगह लेने को तैयार, हैट्रिक लेने वाला रेस में

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे एक बड़ा झटका लग सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए. उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि वो मैच में महज 3 गेंद डालने के बाद ही मैदान से बाहर चले गए. बांग्लादेश के खिलाफ इसके बाद वो मैच में गेंदबाजी करने नहीं उतरे. अगले मुकाबले में हार्दिक पंड्या के बाहर होने के बाद 4 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह ले सकते हैं.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के चौथे मुकाबले में उतरी टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बड़ा झटका लगा. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या महज 3 गेंद डालने के बाद चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. ओवर के बचे हुए तीन गेंद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली से पूरे करवाए. हार्दिक को लगी चोट गंभीर बताई जा रही है और उनके आगे मुकाबलों में खेलने पर संशय है.
4 खिलाड़ी प्लेइंग XI में बना सकते हैं जगह
हार्दिक पंड्या चोट की वजह से अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मुकाबले में बाहर बैठते हैं तो सबसे पहली दावेदारी स्पिन ऑलराउंडर की हैसियत से वर्ल्ड टीम में आखिरी वक्त में जगह बनाने वाले आर अश्विन की बनती है. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में वो टीम के काम आ सकते हैं
हार्दिक पंड्या के बाहर होने की सूरत में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेकर दावा ठोका था. पिछले विश्व कप में मुश्किल में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर मैच पलट दिया था. लिस्ट में दूसरी नाम इन फॉर्म इशान किशन का आता है. बल्लेबाजी को लंबी करने के लिए कोच और कप्तान उनको प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं. सूर्यकुमार यादव भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के अंतिम ग्यारह में जगह पक्की कर सकते हैं.
.
Tags: Hardik Pandya, India vs Bangladesh, Ishan kishan, R ashwin, Suryakumar Yadav, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 17:49 IST