क्या चेहरे पर नींबू रगड़ना फायदेमंद? यह घरेलू नुस्खा अपनाने से पहले जान लें डॉक्टर की राय, वरना…

Last Updated:April 10, 2025, 13:16 IST
Lemon Home Remedies: नींबू को स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, लेकिन इसे सीधे स्किन पर नहीं रगड़ना चाहिए. ऐसा करने से कई लोगों को एलर्जी, रैशेज, रेडनेस और जलन की समस्या हो सकती है.
स्किन पर सीधे नींबू रगड़ने से बचना चाहिए.
हाइलाइट्स
डॉक्टर के अनुसार नींबू को सीधे चेहरे पर रगड़ने से बचना चाहिए.नींबू रगड़ने से कुछ लोगों को एलर्जी, रैशेज और जलन हो सकती है.नींबू का उपयोग शहद या दही के साथ करना ज्यादा सुरक्षित होता है.
Lemon Benefits For Skin: चेहरे को चमकदार बनाने के लिए लोग कई घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. कई लोग स्किन की समस्याओं से निजात पाने के लिए चेहरे पर नींबू रगड़ लेते हैं. नींबू को स्किन के लिए लाभकारी माना जाता है, जिसके कारण लोग इसे घरेलू नुस्खे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो त्वचा पर सीधे नींबू रगड़ने से बचना चाहिए. आखिर इसकी क्या वजह होती है और सीधे चेहरे पर नींबू लगाने से कौन से नुकसान हो सकते हैं. इस बारे में एक्सपर्ट से ही जान लेते हैं.
यूपी के कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने को बताया कि नींबू को चेहरे के लिए एक नेचुरल ब्लीच और क्लींजर माना जाता है. नींबू में अच्छी मात्रा में विटामिन C और सिट्रिक एसिड होता है, जो स्किन के दाग-धब्बों को कम करने और निखार लाने में मदद करते हैं. नींबू में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं. नींबू का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है. कई फेस मास्क में नींबू का रस उपयोग किया जाता है. हालांकि नींबू को सीधे स्किन पर रगड़ने से बचना चाहिए.
डॉक्टर युगल राजपूत ने बताया कि सीधे नींबू को चेहरे पर रगड़ने से स्किन में जलन, रैशेज, रेडनेस और एलर्जी हो सकती है. दरअसल नींबू का pH लेवल बहुत कम होता है और यह काफी एसिडिक होता है. इसकी वजह से नींबू रगड़ने से नुकसान हो सकता है. खासतौर से सेंसिटिव स्किन, मुंहासे, एक्जिमा और डर्मेटाइटिस जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इसके अलाना चेहरे पर नींबू लगाने के बाद धूप में निकलना भी खतरनाक हो सकता है. अगर आपको चेहरे पर नींबू रगड़ने के बाद छाले या जलन महसूस हो, तो डॉक्टर से मिलकर कंसल्ट करें.
अब सवाल है कि नींबू का इस्तेमाल चेहरे पर कैसे किया जाए? इस सवाल पर एक्सपर्ट ने बताया कि सीधे नींबू को चेहरे पर रगड़ने के बजाय आप इसे शहद, दही या किसी फेस मास्क में डालकर चेहरे पर लगा सकते हैं. अगर आप नींबू लगाएं, तो उसके बाद मॉइश्चराइजर जरूर इस्तेमाल करें. नींबू को चेहरे पर रगड़ने से पहले कलाई पर लगाकर पैच टेस्ट करें. अगर कोई दिक्कत महसूस हो, तो चेहरे पर न रगड़ें. इसके अलावा जिन लोगों को स्किन से जुड़ी कोई समस्या हो या स्किन ज्यादा सेंसिटिव हो, तो इस कंडीशन में भी नींबू को सीधे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए. इस बारे में डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं.
First Published :
April 10, 2025, 13:16 IST
homelifestyle
क्या चेहरे पर नींबू रगड़ना फायदेमंद? नुस्खा अपनाने से पहले जानें डॉक्टर की राय