रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप हो रहा श्रेयस अय्यर का बल्ला, शून्य पर लौटे, आखिरी 5 पारियों में भी…
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की शुरुआत हो चुकी है. पहले मैच में मुंबई और बड़ौदा (Mumbai vs Baroda) की टीम आमने सामने है. पहले मैच में जब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी करने उतरे तो वह पहली पारी में 0 रन पर ही आउट हो गए. अय्यर ने पारी में 8 गेंदों का सामना किया. वह भार्गव भट की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे.
इससे पहले दिलीप ट्रॉफी में भी श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. हाल में ईरानी कप में अय्यर ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ पहली पारी में 57 और दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे. हालांकि, उनकी टीम यह ट्रॉफी जीत गई थी. इससे पहले के 4 मुकाबलों की बात करें तो दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी की ओर से खेलते हुए इंडिया बी के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 50 रन बनाए थे.
किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे अधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड? टॉप 5 में 2 भारतीय, देखें पूरी लिस्ट
इंडिया ए और इंडिया सी के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इंडिया ए के खिलाफ अय्यर ने पहली पारी में 0 और दूसरी 41 रन बनाए थे. वहीं, इंडिया सी के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 54 रन बनाए थे. यानी उनके आखिरी 5 मैचों की बात करें तो उन्होंने 9 इनिंग्स में अब तक 219 रन बनाए हैं. जो कि बहुत अच्छा नहीं है. देखना होगा कि अय्यर दूसरी पारी में कैसा परफॉर्म करते हैं.
भारत के लिए अय्यर ने आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था. लेकिन उन्होंने वहां भी खराब परफॉर्म किया था. पहले वनडे में वह 23 रन बना सके. वहीं, वह दूसरे वनडे में 7 और तीसरे वनडे में 8 रन पर आउट हो गए थे.
Tags: Ranji Trophy, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 15:57 IST