दुनियाभर में बज रहा ‘सिंघम अगेन’ का डंका, 360 करोड़ के पार हुआ फिल्म का कलेक्शन, चौंका देगी 25 दिनों की कमाई
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज को तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं. चौथे हफ्ते भी फिल्म का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘सिंघम अगेन’ हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 360 करोड़ रुपये के पार हो चुका है. चलिए आपको बताते हैं कि 25 दिनों में अजय देवगन की मूवी ‘सिंघम अगेन’ ने टोटल कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई थी. पहले दिन से ही मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने दुनियाभर में अब तक 364 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है. अब देखना है कि ये मूवी 400 करोड़ क्लब में एंट्री मार पाती है कि नहीं.
देशभर में फिल्म ने छापे 240 करोड़अब बात करते हैं घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की. ‘सिंघम अगेन’ ने चौथे हफ्ते के शुक्रवार को 8 लाख, शनिवार 1.5 करोड़, रविवार 1.85 करोड़ और सोमवार को 60 लाख रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह भारत में ‘सिंघम अगेन’ अब तक 240.9 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. वहीं, फिल्म का ग्रोस कलेक्शन 289.10 करोड़ रुपये हो चुका है.
साल 2024 की BLOCKBUSTER फिल्म, स्क्रीन से हटी नजर तो निकल जाएगा सस्पेंस, 8.3 है मिस्ट्री थ्रिलर की रेटिंग
साल 2011 में हुई फ्रेंचाइजी की शुरुआतबता दें कि अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. इस फ्रेंचाइजी की हर मूवी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई है. साल 2011 में ‘सिंघम’ से कॉप यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी. इसके बाद ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्में बनकर रिलीज हुईं.
फिल्म की स्टार कास्ट‘सिंघम अगेन’ फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर अहम किरदारों मे हैं. इसमें खलनायक का किरदार अर्जुन कपूर ने निभाया है. फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया है.
Tags: Ajay Devgn, Arjun kapoor, Box Office Collection, Entertainment news., Rohit shetty
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 13:25 IST