sitanshu kotak will be the head coach of team india in place of rahul dravid in odi series against south africa | राहुल द्रविड़ नहीं होंगे टीम इंडिया के हेड कोच, वनडे सीरीज से पहले अचानक BCCI ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्लीPublished: Dec 16, 2023 09:24:00 am
बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल किया है। बीसीसीआई ने अचानक राहुल द्रविड़ को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के हेड कोच से हटा दिया है।
बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल किया है। बीसीसीआई ने अचानक राहुल द्रविड़ को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के हेड कोच से हटा दिया है। अब इस सीरीज के लिए सितांशु कोटक को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया है। इतना ही नहीं अब कोचिंग स्टाफ भी नया होगा। बीसीसीआई का ये फैसला काफी चौंकाने वाला है। राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक था, लेकिन उसे बढ़ा दिया गया था। द्रविड़ के मार्गदर्शन में ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली है। हालांकि अब वह वनडे सीरीज में हेड कोच नहीं होंगे।