सोबर्स की 52 साल से चल रही धाक खत्म, वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने बनाया ऐसा टेस्ट रिकॉर्ड, तोड़ना नामुमकिन जैसा

किंग्सटन. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल लगता है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उतरकर कैरेबियाई टीम की तरफ से वह लगातार सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने दिग्गज गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसी के साथ 52 साल से चली आ रही उनकी धाक अब खत्म हो गई है.
बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. पहला मैच 201 रन से जीतकर मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त बनाई. दूसरे मुकाबले में उतरने के साथ ही ब्रैथवेट ने लगातार 86 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बना डाला.
Kraigg Brathwaite surpasses Sir Garfield Sobers’ record in the second Test against Bangladesh at Sabina Park.
Read More https://t.co/q4hWUg8hAe
— Windies Cricket (@windiescricket) November 30, 2024