Sonakshi-Zaheer: सोनाक्षी सिन्हा की शादी में बॉयफ्रेंड संग पहुंचीं पक्की सहेली, उखड़े-उखड़े से लगे सलमान खान!
नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अब एक दूसरे के हो गए हैं. कपल अपनी शादी को लेकर इन दिनों खबरों में बना हुआ है. 23 जून का कोर्ट मैरिज करने के बाद कपल ने उसी शाम को बॉलीवुड सितारों के लिए पार्टी रखी. जहां अनिल कपूर, रेखा, काजोल से लेकर अन्य सितारों ने शिरकत की. पार्टी में सोनाक्षी के करीब स्टार सलमान खान और पक्की सहेली हुमा कुरैशी भी शामिल हुईं.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी की पार्टी के दौरान सलमान खान ब्लैक आउटफिट में शामिल हुए थे. कड़ी सुरक्षा के बीच आधी रात को पार्टी में शानदार एंट्री की. हालांकि इस दौरान सलमान ने फोटो क्लिक करवाने और पोज देने से परहेज किया. रिपोर्ट्स की मानें तो वे बस थोड़ी देर के लिए आए और सीधे अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए. इस दौरान पैपराजी ने उन्हें पोज देने के लिए कहा तो उन्होंने अवाइड करते हुए अपनी गाड़ी में बैठ गए. इस दौरान उनके चेहरे पर न तो खुशी दिखीं और ना उनके तेवर में कोई उत्साह ही नजर आया. वह काफी स्ट्रेस में नजर आए.