Sports News: Gondwana All India Tennis Cup | Sports News: गोंडवाना आल इंडिया टेनिस कप में गुजरात के धु्रव एकल व युगल दोनों वर्गों में विजेता
रायपुरPublished: Apr 29, 2023 12:35:33 am
गोंडवाना ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबलों में गुजरात के धु्रव हिरपरा ने एकल और युगल दोनों वर्गों में विजेता बनने का गौरव हासिल किया है।
रायपुर. गोंडवाना ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबलों में गुजरात के धु्रव हिरपरा ने एकल और युगल दोनों वर्गों में विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। 1 लाख इनामी राशि वाली इस स्पर्धा के एकल फाइनल में धु्रव ने ओडिशा के अमृतंजय मोहंती को दो सेटों तक चले मुकाबले में आसानी से 6-1, 6-2 से शिकस्त देकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं, युगल फाइनल में गुजरात के धु्रव ने अपने जोड़ीदार छत्तीसगढ़ के शौर्य माणिक के साथ मेजबान जोड़ी को हराकर दोहरा खिताब अपने नाम कर लिया। स्पर्धा के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अवतार सिंह जुनेजा, सचिव सुशील बलानी और रुपेंद्र सिंह चौैहान ने दोनों वर्गों के विजेता और उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।