Sports News: State Sub Junior Archery Competition | Sports News: छत्तीसगढ़ की टीम में बिलासपुर के खिलाडिय़ों वर्चस्व

रायपुरPublished: Dec 24, 2023 12:27:27 am
23वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का शनिवार को आयोजन किया गया, जिसमें इंडियन, रिकर्व और कंपाउंड तीनों इवेंट में बिलासपुर के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा।
रायपुर. 23वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का शनिवार को आयोजन किया गया, जिसमें इंडियन, रिकर्व और कंपाउंड तीनों इवेंट में बिलासपुर के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। साइंस कॉलेज के पास स्थित तीरंदाजी अकादमी में आयोजित इस स्पर्धा में रायपुर, बिलासपुर समेत विभिन्न जिलों के 250 बालक-बालिका तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले सभी इवेंट्स के खिलाडिय़ों का चयन प्रदेश की टीम में किया जाएगा, जिसमें बिलासपुर के खिलाडिय़ों का वर्चस्व रहा। चयनित खिलाड़ी जनवरी माह में रायपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा मेें हिस्सा लेंगे। इससे पहले स्पर्धा का उद्घाटन विधायक पुरंदर मिश्रा और अनुज शर्मा ने किया। वहीं, विजेता खिलाडिय़ों को अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल और छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने पुरस्कृत किया।