SRH vs CSK: पैट कमिंस ने जीता टॉस, चेन्नई के खिलाफ उतार दी धाकड़ बल्लेबाजों की फौज | ipl 2024 srh vs csk match 18th toss updates playing 11 of sunrisers hy
आईपीएल 2024 के 18वें मुकाबले में भी जब चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज उनके खिलाफ गेंदबाजी के लिए उतरेंगे तो कहीं न कहीं उनके मन में डर जरूर होगा। हालांकि पथिराना और दीपक चाहर ने जो कहर बरपाई है उससे पैट कमिंस की टीम सावधान रहना चाहेगी। अब तक दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में 19 बार भिड़ चुकी हैं और पलड़ा चेन्नई का भारी रहा है। सुपर किंग्स ने 14 मैच जीते हैं और सनराइजर्स को सिर्फ 4 बार जीत मिली है।
चेन्नई ने किए प्लेइंग 11 में 3 बदलाव चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। मोईन अली, तिक्षणा और मुकेश चौधरी को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है तो सनराइजर्स ने भी मयंक अग्रवाल की जगह नितीश रेड्डी को प्लेइंग 11 में शामिल किया है तो टी नटराजन की भी वापसी हुई है।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तिक्षणा।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय और टी नटराजन।