Sports

लखनऊ सुपरजॉयंट्स की जीत से पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव, सीएसके पहली बार टॉप 4 से बाहर, एलएसजी प्लेऑफ की रेस में

हाइलाइट्स

एलएसजी ने हाईस्कोरिंग मैच में सीएसके को दी मात
पॉइंट टेबल में टॉप 4 से बाहर हुई चेन्नई सुपरकिंग्स

नई दिल्ली. पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा. सबसे खास बात यह है कि सीएसके को एलएसजी ने उसी के गढ़ में हराया है. आईपीएल के इस सीजन में यह पहला मौका है जब सीएके को अपने होमग्राउंड पर हार मिली है. इस हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स पॉइंट टेबल में टॉप 4 से बाहर हो गई है. इस सीजन सीएसके पहली बार टॉप फोर से बाहर हुई है. वहीं लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टॉप 4 में एंट्री हो गई है और केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी टीम खुद को प्लेऑफ की दौड़ में शामिल कर लिया है.

लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 8 में से 5 मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ वह पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. सीएसके (CSK vs LSG) 8 मैचों में यह चौथी हार है. 4 जीत के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के 8 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर खिसक गई है. राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के नजदीक पहुंच गया है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने 8 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स 7 में से 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद के भी 10 अंक हैं लेकिन रनरेट के आधार पर वह तीसरे नंबर पर है.

HBD Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ जानकर हिल जाएंगे, कितनी संपत्ति के हैं मालिक, जानिए कहां-कहां से होती है कमाई

13वें ओवर तक मैच हमारी गिरफ्त में था … 210 रन बनाकर हारी टीम, कप्तान बोले- हार को पचा पाना मुश्किल

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के 8 अंक हैं और वह सीएसके के बाद छठे नंबर पर है जबकि 8 में से 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर मुंबई सातवें नंबर पर विराजमान है. दिल्ली कैपिटल्स 8 में से 3 जीत के साथ आठवें वहीं पंजाब किंग्स 8 में से 2 जीत के साथ नौंवे नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 में से 7 मैचों में हार मिली है. 2 अंक लेकर आरसीबी पॉइंट टेबल में 10वें नंबर पर है.

प्लेऑफ का गणित 
राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनउ सुपरजॉयंट्स की टीमें इस समय टॉप फोर में हैं. पॉइंट टेबल में टॉप की 4 टीमें आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. टॉप की दो टीमें पहला क्वालीफायर खेलेंगी वहीं इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. एलीमिनेटर मैच पॉइंट टेबल में तीसरे और चौथे नंबर की टीमें खेलेंगी. एलीमिनेटर की विजेता टीम क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम से भिड़ेगी. क्वालीफायर 2 की विजेता टीम फाइनल में एंट्री मारेगी. आईपीएल फाइनल 26 मई को खेला जाएगा.

Tags: Chennai super kings, IPL 2024, Kolkata Knight Riders, Lucknow Super Giants, Rajasthan Royals

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj