SSC: भारतीय सेना से जुड़कर करें देश की सेवा
अगर आप भी भारतीय सेना से जुड़ने का सपना देखते हैंए तो आपके पास अपना सपना पूरा करने का मौका है। भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन की ग्रांट के लिए अविवाहित पुरुषए अविवाहित महिला इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और शहीदों की वीरांगनाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनके तहत कुल 191 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
इनमें एसएससी टेक 60 पुरुष वर्ग के लिए 175 पदों पर एसएससीडब्ल्यू टेक31 महिला वर्ग के लिए 14 पदों पर और शहीदों की वीरांगनाओं के लिए 2 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। कोर्स की शुरुआत अप्रेल 2023 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी,ओटीए , चेन्नई, तमिलनाडू में की जाएगी। इच्छुक व योग्य आवेदक 24 अगस्तए 2022 को दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
एसएससी ऑफिसर के पद पर नौकरी के इच्छुक वेबसाइट https//joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि एक आवेदक केवल एक एंट्री या विषय के लिए आवेदन कर सकता है। चयन प्रक्रिया की किसी भी स्टेज पर एंट्री को बदला नहीं जा सकता। चयनित आवेदकों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में 49 हफ्तों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्री.कमीशन ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद सभी आवेदकों को यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिफेंस मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज की डिग्री दी जाएगी।
कैसे होगा चयन
योग्य आवेदकों के चयन के लिए सबसे पहले एमओडी ;आर्मीद्ध के इंटीग्रेटेड हेडक्वाटर्स की ओर से आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके बादए अभ्यर्थियों को सलेक्शन सेंटर अलॉट किया जाएगाए जिसके बाद उन्हें एसएसबी तारीख चुननी होगीए जो फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व आधार पर उपलब्ध होंगी। केवल शॉर्टलिस्टेड योग्य आवेदकों को कट ऑफ पर्सेंटेज के आधार पर सलेक्शन सेंटर पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
सलेक्शन सेंटर, इलाहाबाद -उत्तर प्रदेश, भोपाल – मध्य प्रदेश, बेंगलुरु-कर्नाटक और कपूरथला-पंजाब में बनाए जाएंगे। सलेक्शन पैनल में मनोचिकित्सकए ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर और इंटरव्यूइंग ऑफिसर शामिल होंगे। चयन प्रक्रिया में दो स्टेज होंगी। जो आवेदक पहली स्टेज पास कर लेंगेए वही दूसरी स्टेज में जा सकेंगे।
क्या है योग्यता
जरूरी है कि आवेदकों ने इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स किया हो या उसके अंतिम वर्ष में हों। हालांकिए जो आवेदक कोर्स के अंतिम वर्ष में हैंए उन्हें 1 अप्रेलए 2023 तक डिग्री पास करने का प्रमाण जमा करना होगा। शहीदों की वीरांगनाओं के लिए एसएससीडब्ल्यू नॉन टेक, नॉन यूपीएससी के तहत किसी भी विषय में ग्रेजुएशन जरूरी है।
वहीं, उनके लिए एसएससीडब्ल्यू टेक के तहत किसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बीई या बीटेक की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ हीए एसएससी टेक 60 पुरुष और एसएससीडब्ल्यू टेक 31 महिला वर्ग के तहत 1 अप्रेलए 2023 को अभ्यर्थियों की उम्र 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए। वहींए शहीदों की वीरांगनाओं की अधिकतम उम्र 1 अप्रेलए 2023 को 35 वर्ष निर्धारित की गई है।