सितारों से सजी मुंबई का सामना मध्य प्रदेश से… कितने बजे खेला जाएगा फाइनल, यहां उठाएं लाइव मैच का लुत्फ
नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई और रजत पाटीदार की अगुआई वाली मध्य प्रदेश की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में आज शाम आमने सामने होंगी. यह मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. सितारों से सजी मुंबई ने सेमीफाइनल में बड़ौदा को हराया था जबकि मध्य प्रदेश ने दिल्ली को मात देकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी. मौजूदा चैंपियन मुंबई ने दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाया है वहीं मध्य प्रदेश की टीम 13 साल बाद खिताबी मुकाबले में पहुंची है. मुंबई ने पिछले साल हिमाचल प्रदेश को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मुंबई की ओर से ओपनिंग की है.उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में 7 पारियों सर्वाधिक 432 रन बनाए हैं जबकि रजत पाटीदार मध्य प्रदेश की ओर से बल्लेबाजी में खूब रन बना रहे हैं.पाटीदार ने इस सीजन 8 पारियों में 347 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में मध्य प्रदेश के कुमार कार्तिकेय 9 पारियों में 16 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं. मुंबई की टीम में श्रेयस के अलावा पृथ्वी शॉ, रहाणे, शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ी हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल कब और कहां खेला जाएगा?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल रविवार (15 दिसंबर) को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में कौन सी दो टीमें आमने सामने हैं?
मुंबई और मध्य प्रदेश की टीमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में आमने सामने हैं.
मुंबई और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल कितने बजे से खेला जाएगा?
मुंबई और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट किस टीवी चैनल पर होगा?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर देख सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 09:57 IST